*भारत सरकार संस्कृति मंत्रालय द्वारा स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव के प्रस्तावित विभिन्न कार्यक्रमों में यह कार्यक्रम भी शामिल है और यह संस्कार भारती के बैनर तले राज्य के सभी जिले में आयोजित की जा रही है ।इसका पंजीकरण आनलाइन तथा निशुल्क है कक्षा 6 से ऊपर सभी कक्षाओं के किसी भी विद्यालय महाविद्यालय के छात्र हैं वे अपना पंजीकरण अवश्य करवा अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। और संबंधित आदरणीय शिक्षक शिक्षिकाएंं एवं अभिभावक गण भी इसमें सक्रिय होकर ऑनलाइन प्रेषित कर पंजीकरण को प्रेरित करें तथा वर्तमान पीढ़ी में राष्ट्रप्रेम जैसे जीवन मूल्यों को स्थापित करने में अपना धर्म निभायें ऐसा आग्रह🙏*
*इस कार्यक्रम का (theme) विषय वस्तु देशभक्ति है जिसमें प्राथमिकता स्वतंत्रता आंदोलन के समय हमारे अपने क्षेत्र/ मिथिला क्षेत्र में ऐसे "अनाम क्रांतिकारी बलिदानी" जिनका नाम कहीं शामिल नहीं हो पाया, अपने स्थानीय क्षेत्र में ऐसी घटनाएं, अपने गांव कस्बे मोहल्ले जिले में सिमट कर रह गया जिन्हें इतिहास के पन्नों में स्थान नहीं मिला उनको स्मरण करना* अतः यदि इस विषय पर संभव नहीं हो तो सभी कार्यक्रम अपने स्वतंत्रता पूर्वक देशभक्ति विषय पर प्रस्तुत करने हेतु तैयारी करें🙏
👉🏻 इस कार्यक्रम का जो विषय वस्तु है उसको पढ़ें
👉🏻आपका आयु समूह क्या है
उसको लिखें और अपना पंजीयन पंजीकरण अवश्य आज ही करें करवाएं|
विशेष:-जिले के कार्यक्रमों की तिथियां ,कार्यक्रम/प्रतियोगिता स्थल और अन्य विवरणों की जानकारी शुक्रवार दिनांक 14 जुलाई को प्रेषित/घोषित की जाएगी।
🌹
आयोजक
संस्कार भारती जिला मधुबनी
SARKARI TIMELINE ⬇️ | नीचे क्लिक करें ⬇️ |
---|---|
Full Information 👉 | Click here |
Registration now 👉 | Click here |
Group Competition Registration Form 👉 | Click here |
स्कूल/संस्था/कॉलेज रजिस्ट्रेशन फॉर्म👉 | Click here |